Unity Indias

महाराजगंज

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश कल महराजगंज पहुंच कर 1058 कार्यो का करेंगे शिलान्यास

अहमद रजा की रिपोर्ट 

 

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर बाद जनपद महराजगंज में स्थित जनपद के नगर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर मीडिएट कालेज में पहुंच कर 279057.88 लाख रुपये से होने वाले 1058 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 47442. 23 लाख रुपये की लागत वाले 144 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 231615.63 लाख की लागत वाले 914 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें पीच रोड, आरसीसी, इंटरलाकिंग, पेयजल परियोजना, पर्यटन विकास, बिजली, नदियों का तटबंध आदि कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा है।

जिला प्रशासन के सुत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से महराजगंज दोपहर बाद पहुंचेंगे। यहां लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड गोरखपुर, सिंचाई खंड द्वितीय, यूपीआरएनएसएस निर्माण प्रखंड गोरखपुर, जल निमग के पाइप पेयजल परियोजनाओं के 144 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। जिसमें जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज में कम्प्रेहेसिव मेडिकल सर्जिकल व एक्सीडेंटल इमरजेंसी यूनिट, रोहिन नदी के तटों पर बाढ़ सुरक्षात्मक परियोजना, सम्पर्क मार्ग, विद्यालय मार्ग व मरम्मत कार्य समेत अनेक कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही शिलान्यास वाले कार्यों में वनटांगियां गांवों में सम्पर्क मार्ग, रोहिन नदी के तटबंधों की मरम्मत, कटाव निरोधक कार्य, नाली निर्माण, पीच मार्ग, पुलिया निर्माण,पर्यटन विकास, ग्रामीण स्टेडियम, आनंदनगर, बैकुंठपुर, पनियरा, बृजमनगंज, सिसवा,चौक में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण व नई लाइन निर्माण, थानों में 16 क्षमता वाले हास्टल बैरक व एक विवेचना हाल का निर्माण, बृजमनगंज में वाटर प्लांट, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का विस्तारीकरण व मरम्मत कार्य, सड़क निर्माण समेत अनेक कार्यों का शिलान्यास करेंगे।बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ

नवीन सब्जी मंडी व मैरज हाल में रुकेंगे। वाहन जाम की समस्या से बचने के लिए जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है। इसमें फरेंदा की तरफ से आने वाले वाहन उद्योग चौराहा से चिउरहा पुल होते हुए गबडुआ नहर होते हुए नवीन सब्जी मंडी में वाहन पार्किंग करेंगे। गोरखपुर रोड पर बलिया नाले से आगे सुन्दरम मैरेज हाल में चार पहिया व दो पहिया वाहन व गोरखपुर रोड से आने वाले वाहन पार्किंग करेंगे। चौक रोड व निचलौल रोड से आने वाले चार पहिया वाहन व मोटरसाइकिल नवीन सब्जी मंडी स्थल में पार्किंग करेंगे। वीवीआईपी व उच्चाधिकारियों के वाहनों की पार्किंग डिग्री कालेज कैम्पस के अंदर होगी। वीवीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों व ड्यूटी में लगे अन्य कर्मचारियों की पार्किंग सीएमओ कार्यालय में होगी। रोडवेज की सभी बसों के लिए चौपरिया टैक्सी स्टैंड पर व्यवस्था की गई है। वहीं पर सभी बसें सवारियां उतारेंगी। घुघली व परतावल ब्लाक से आने वाले वाहनाें को शिकारपुर चौराहे से डायवर्जन कर सिन्दुरिया होते हुए सभी वाहनों की पार्किंग नवीन सब्जी मंडी में करायी जाएगी। इधर डीएम और एसपी ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, एडीएम डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम आदि अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहेंगे।

Related posts

आदित्य निषाद हत्याकांड के बारे में निषाद पार्टी ने डीएम से की शिकायत 

Abhishek Tripathi

डॉ. जावेद अख्तर को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला महराजगंज का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।

Abhishek Tripathi

अवैध नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment