परतावल । श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव के पूरब सिवान में गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। इसमें दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग में गांव के शारदा देवी, रंगी लाल, मंगरू व रामदवन की लगभग दो एकड़ फसल जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि उस समय हवा तेज नहीं थी। पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।