Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा 2800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया

अहमद रजा की रिपोर्ट 

 

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने रविवार को जनपद महराजगंज के मुख्यालय के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसवीएस इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महराजगंज की उमड़ी जनता के लिये कुल 2800 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम में लाभार्थी बच्चों व छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट भी वितरित किये गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा लोकार्पित की गई प्रमुख परियोजनाओं में चौक-परसौनी-निचलौल मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, निचलौल चिउटहां पुरैना मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, मिठौरा मधुबनी चौक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की परियोजना है। इसके साथ ही सिन्दुरिया से सेमरहनी वाया झंझनपुर-बागापार (किमी 1 से 11 तक) सड़क, रोहिन नदी के बाएं तट पर निर्मित अराजी सुवाइन सुबेदारपुर बांध के बीच सेक्शन सुधार व बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, महादेवा-समरधीरा से भगवानपुर (पड़रहवा) मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, फरेन्दा बृजमनगंज मार्ग के सहजनवां-बाबू गुजरलिया मार्ग (अन्य जिला मार्ग) तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण और महराजगंज में 220 केवी का विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण भी सीएम योगी द्वारा किया गया। सीएम योगी द्वारा जनपद के लिये कुल 914 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं में विद्युत उपकेन्द्र, सेमरा उर्फ कम्हरिया सम्पर्क मार्ग, पचदेवरी से नन्दना सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण, मौन नाले के बगहवां बाबा स्थान पर लघु सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्क कार्य रोहिन नदी के दोनों तट पर कटाव निरोधक कार्य एवं सेक्शन सुधार कार्य शामिल हैं।इसके साथ ही बड़ी गंडक नदी के दाएं तट स्थित नारायणी छितौनी तटबंध के स्पर संख्या 3 से 5 के डाउन स्ट्रिम तकपरक्यूपाइन कार्य, बौद्ध स्थल, रामग्राम के पर्यटन विकास कार्य श्री दिग्विजय नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीण स्टेडियम, नगर पालिका महराजगंज में विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण एवं नई लाइन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ हेतु आवासीय भवन, नगर पंचायत बृजमनगंज एवं पनियरा में कल्याण मंडप पनियरा खास एवं धगरहवा में पानी की टंकी एवं पाइपलाइन, चौक टिकट घर से वनटांगिया ग्राम कम्पार्ट संख्या-24 स्थित वन्य क्षेत्र तक सम्पर्क मार्ग, लघु सेतु एवं इंटरलाकिंग, सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग में इको-टूरिज्म विकास कार्य एवं लेपर्ड रेस्क्यू सेन्टर, वनटांगिया ग्राम बैलोहा दर्रा, कांधपुर दर्रा, खुरमपुर, अचलगढ़ एवं तिनकोनिया को पीडब्यूडी मार्ग से जोड़ने के लिए इंटरलाकिंग, 686 ग्राम पंचायतों में पेयजल परियोजना शामिल हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बाल सेवा योजना के 30 लाभार्थी बच्चों को लैपटॉप, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के 249 लाभार्थी छात्रों को टैबलेट, एनआरएलएम के तहत 03 टीएचआर प्लांट का संचालन करने वाले समूहों को लगभग 5.12 करोड़ का डेमो चेक का वितरण भी किया। इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 10 लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और फार्म मशीनरी बैंक के अंतर्गत 05 एफपीओ समूहों को अनुदान प्राप्त ट्रैक्टर व अन्य यंत्रों का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, प्रभारी मंत्री दया शंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, एमएलसी ध्रुवकांत त्रिपाठी,जिला अध्यक्ष परदेसी रविदास, फरेन्दा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह आदि सम्मानित साथी मौजूद रहे।

Related posts

शितलापुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में पोक्सो-एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

ठूठीबारी बिजली उप केंद्र पर भारी सुरक्षा बल के साथ राजस्व कर्मी तैनात

Abhishek Tripathi

15 वर्षीय नाबालिक के हत्या के प्रयास के केस का पुलिस ने किया सफल अनावरण

Abhishek Tripathi

Leave a Comment