Unity Indias

महाराजगंज

रोजेदारों के रूह व जिस्म की हो रही ट्रेनिंग। 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 

 

शनिवार को 16वां रोजा इबादत व क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत में बीता। माह-ए-रमज़ान में रोजेदारों के रूह व जिस्म की ट्रेनिंग जारी है। रोजेदार अल्लाह व रसूल के जिक्र में मशगूल हैं। घरों व मस्जिदों में तरावीह की नमाज व कुरआन-ए-पाक की तिलावत जारी है।

सोशल मीडिया पर भी रमज़ान की बहारें है। कुरआन-ए-पाक की आयत, हदीस-ए-पाक व दुआएं एक दूसरे से शेयर की जा रही हैं, साथ ही जकात व फित्रा जरूरतमंदों को देने की अपील भी हो रही है। ऑनलाइन तकरीर व नात-ए-पाक भी सुनी जा रही है। इस दौर में उलमा किराम भी सोशल मीडिया के उपयोग से पीछे नहीं है। बड़े-बड़े उलमा किराम की तकरीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। व्हाटसएप ग्रुप पर रमज़ान के मसले मसायल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा पवित्र स्थान जैसे मक्का-मदीना, मस्जिद-ए-अक़्सा व बुजुर्गों के मजारात आदि के वीडियो व फोटो भी लोग शेयर कर रहे है। ईद की खरीददारी शुरु हो चुकी है। 21 रमज़ान से शाह मारूफ का मशहूर बाजार भी शुरु हो जाएगा। घंटाघर, रेती, गीता प्रेस, गोलघर आदि जगहों पर ईद के लिए खरीदारी हो रही है।

Related posts

क्षेत्राधिकारी व एसडीएम ने 6 ट्रैक्टर ट्राली पर लदी अवैध कबाड़ को पकड़ा , सीज

Abhishek Tripathi

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया कमाल बनाया कागज़ के टुकड़ों व दफ़्ती से स्कूल

Abhishek Tripathi

जनसूनवाई के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया निस्तारण

Abhishek Tripathi

Leave a Comment