Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

रोजेदारों के रूह व जिस्म की हो रही ट्रेनिंग। 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 

 

शनिवार को 16वां रोजा इबादत व क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत में बीता। माह-ए-रमज़ान में रोजेदारों के रूह व जिस्म की ट्रेनिंग जारी है। रोजेदार अल्लाह व रसूल के जिक्र में मशगूल हैं। घरों व मस्जिदों में तरावीह की नमाज व कुरआन-ए-पाक की तिलावत जारी है।

सोशल मीडिया पर भी रमज़ान की बहारें है। कुरआन-ए-पाक की आयत, हदीस-ए-पाक व दुआएं एक दूसरे से शेयर की जा रही हैं, साथ ही जकात व फित्रा जरूरतमंदों को देने की अपील भी हो रही है। ऑनलाइन तकरीर व नात-ए-पाक भी सुनी जा रही है। इस दौर में उलमा किराम भी सोशल मीडिया के उपयोग से पीछे नहीं है। बड़े-बड़े उलमा किराम की तकरीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। व्हाटसएप ग्रुप पर रमज़ान के मसले मसायल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा पवित्र स्थान जैसे मक्का-मदीना, मस्जिद-ए-अक़्सा व बुजुर्गों के मजारात आदि के वीडियो व फोटो भी लोग शेयर कर रहे है। ईद की खरीददारी शुरु हो चुकी है। 21 रमज़ान से शाह मारूफ का मशहूर बाजार भी शुरु हो जाएगा। घंटाघर, रेती, गीता प्रेस, गोलघर आदि जगहों पर ईद के लिए खरीदारी हो रही है।

Related posts

दो बच्चों का नहीं चला पता, पुलिस को दी तहरीर

Abhishek Tripathi

जनपद वासियों ने महराजगंज में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु उच्च शिक्षा मंत्री को दिया पत्र

Abhishek Tripathi

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में तीन पिकअप चाइनीज लहसुन व मक्का बरामद

Abhishek Tripathi

Leave a Comment