जयप्रकाश वर्मा
पनियरा : तेज हवा और आग ने आज अलग अलग जगहों पर किसानों की खुशी छीन ली
आप को बता दें कि पनियरा क्षेत्र के सोहास और खैंचा में आज आग ने अपना कहर किसानों के उपर बरपाया जिसमे कयी एकड़ गेहूँ की फसल जलकर नष्ट हो गई वहीं श्यामदेउरवा क्षेत्र मे भी आग का कहर जारी रहा तेज हवाओं मे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया लेकिन वहाँ के युवाओं एवं पुलिस बिरता दिखाते हूए कीसी तरह से आग को बूझाया गया।