Unity Indias

महाराजगंज

संयुक्त पेंशनर समन्वय समिति जनपद महाराजगंज ने किया विभिन्न मांग

 संयुक्त पेंशनर समन्वय समिति उत्तर प्रदेश महाराजगंज के अध्यक्ष परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि 12 लाख पेंशनर की विकट समस्याओं के समाधान हेतु प्रांत स्त्री पेंशनर संगठनों एवं मंडलीय जनपद स्तरीय पेंशनर्स गतिविधियां द्वारा समय-समय पर सक्षम स्तर पर ज्ञापन प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए गए परंतु उनके समस्याओं की समाधान की दिशा के पराया उदासीनता ही प्रदर्शित हुई उन्होंने निम्न मांगे की नंबर वन पेंशनर पारिवारिक पेंशनर को 65 वर्ष 70 वर्ष और 75 वर्ष की आई प्राप्त होने पर क्रमशः 5 10 व 15% की पेंशन वृद्धि प्रदान की जाए नंबर दो सेवानिवृत्त के समय स्वीकृत पेंशन व राशि करण की बहाली 12 वर्ष में की जाए नंबर 3 वेतन समिति उत्तर प्रदेश वर्ष 2016 की संस्तुति के अनुसार पेंशन या पारिवारिक पेंशन के पुनरीक्षण को अंतिम रूप दिए जाने के उद्देश्य लंबित प्रकरणों का विवरण कोषागार द्वारा उपलब्ध कराया जाए नंबर 4 पेंशनर की मृत्यु के उपरांत पारिवारिक पेंशन के फार्म की मांगना की जाए नंबर 5 पेंशनर की मृत्यु के तिथि के बाद उसके खाते में अधिक भुगतान की गई पेंशन की धनराशि का समायोजन पारिवारिक पेंशन से की जाए नंबर 61 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक देव महंगाई रहता है परिवार का भुगतान किया जाए शासकीय अभिलेखों में मां की प्रथम तिथि को जन्म तिथि अंकित होने की दशा में पेंशनर को उस पूरे माह का सेवा लाभ अनुमन्य कराया जाए नंबर 8 कार्मिक विभाग के अनुसार विधवा पुत्रवधू को पारिवारिक पेंशन की श्रेणी में सम्मिलित किया जाए नंबर 9 33 वर्ष की तरह कार्य सेवा उड़ना होने की स्थिति में दिनांक 1 जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनर के पेंशन की सुविधा केंद्र पेंशनरों की उपलब्ध कराई जाए नंबर 10 शासकीय पेंशनर के संबंध में निर्गत होने वाले शासनादेशों 87 संस्थाओं तथा शिक्षा विभाग की पेंशनर स्वचालित माने जाएं नंबर 11 केंद्रीय पेंशनर की भात प्रदेश पेंशनर को ही परिवार भत्ता उपलब्ध कराया जाए नंबर 12 पेंशनर संगठनों की दो प्रतिनिधियों को सचिवालय प्रवेश पत्र दिया जाए नंबर उस वक्त तमाम चेतना समिति के पदाधिकारी लोग मौजूद थे जैसे हरीश सिंह वंश बहादुर गुप्ता बैजनाथ महाबल सतगुरु प्रसाद अन्नू त्रिपाठी व सत्यनारायण

Related posts

शांभवी ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के टॉप टेन सूची में हुई शामिल लहराया परचम

Abhishek Tripathi

ए एल एस एम्बुलेंस ने बचाई मासूम की जान

सीओ के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने किया पैट्रोलिंग, सुरक्षा का दिया भरोसा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment