Unity Indias

महाराजगंज

बिशूनपुरा में प्रधान को दबंगों ने पीटा : पंचायत भवन अतिक्रमण का कर रहे थे विरोध

मनीष यादव

महराजगंज: निचलौल ब्लाक के बंदी बिशूनपुरा के ग्राम प्रधान को दबंगों ने पंचायत भवन अतिक्रमण को लेकर ग्राम प्रधान की पिटाई कर दी। प्रधान ने दबंगों खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि निचलौल ब्लाक के बंदी बिशूनपुरा में गांव के दबंगों द्वारा पंचायत भवन पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिसको लेकर ग्राम प्रधान बैजनाथ यादव ने पंचायत भवन को खाली करने को कहा तो गांव के ही उक्त व्यक्ति पंचायत भवन को खाली करने से मना कर दिए और पंचायत भवन पर ही प्रधान से गाली गलौज करते हुए बुरी तरह पिटाई कर दी। शोर मचने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। समझा-बुझाकर किसी तरह से मामले को ठंडा किया। ग्राम प्रधान की पिटाई से लोगों में गुस्सा है। ग्रामीण आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related posts

प्रधान का प्रसाशनिक व वित्तीय अधिकार सीज

Abhishek Tripathi

कलश यात्रा के साथ रूद्र महा यज्ञ का शुभारंभ

Abhishek Tripathi

नेपाल के त्रिवेणी धाम से जल लेने जा रहे बाइक सवार की मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दुसरा घायल

Abhishek Tripathi

Leave a Comment