महराजगंज:-ठूठीबारी में तैनात 22वी वाहिनी एसएसबी के जवानों ने सोमवार की तड़के सुबह करीब पांच बजे स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा राजाबारी के पडियाताल के समीप से एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदी विभिन्न प्रकार के अवैध कबाड़ सहित एक बाइक यूपी 56 एसी 6784 बरामद किया है, और एक युवक विशाल कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी ठूठीबारी को गिरफ्तार किया है। एसएसबी के पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने बताया की नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में लाया जा रहा अवैध कबाड़ संतोष गुप्ता का है। वही एसएसबी जवानों को देख एक युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
इस बाबत एसएसबी इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने बताया की चार हजार किलोग्राम कबाड़, ट्रैक्टर ट्राली व एक बाइक समेत पकड़े गए एक युवक को कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।