लखपति देवी परमेश्वर भगत पी जी कालेज लक्ष्मीपुर एकडंगा में वितरित किया टैबलेट एवं स्मार्टफोन
मुन्ना अंसारी की रिपोर्ट
महराजगंज:- उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर संजीदा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध करा रहे हैं। टेबलेट और स्मार्टफोन मिलने से छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आ रहा है। उक्त बातें सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण करते हुए कही।
सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने लखपति देवी परमेश्वर भगत पी जी कालेज लक्ष्मीपुर एकडंगा में बच्चों को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किया। विधायक ने बताया कि बच्चों को टैबलेट स्मार्टफोन मिल जाने से शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी और देश विदेश की जानकारी भी रख सकेंगे। इसके साथ ही अपनी शिक्षा से संबंधित हर एक जानकारी उनके टैबलेट स्मार्टफोन पर होगी जिससे वह शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर सकेंगे।
विधायक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह पहल एक अपने आप में अनूठी पहल है जिससे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगे। कहा कि इसको देखकर अशिक्षित बच्चे शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे और शिक्षा के क्षेत्र में हर युवा पढ़ेगा।