अहमद रजा की रिपोर्ट
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के दिवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं द्वारा कानपुर के जिला जज संदीप जैन के खिलाफ दिनांक 10/04/2023 दिन सोमवार को जिले के अधिवक्ताओं में भारी रोष और भारी गुस्सा देखने को मिला।मिली जानकारी के अनुसार जनपद महराजगंज के अधिवक्ताओं ने जज के खिलाफ सड़क पर जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन के साथ साथ जोरदार नारेबाजी की गयी।बताया जा रहा है कि कानपुर के जिला जज संदीप द्वारा वहां के बार एसोशिएसन अध्यक्ष और मंत्री तथा पदाधिकारी के खिलाफ अवमानना लिए जाने के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला जज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान जिलाध्यक्ष हमीदुल्ला, महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष, इंद्रासन सिंह पूर्व अध्यक्ष अवनीश नारायण त्रिपाठी, महामंत्री दिनेश कुमार गुप्ता, महामंत्री करुणाकर पति त्रिपाठी, राम किशोर पटेल मधुसूदन पांडे, वशिष्ठ मिश्रा देवेंद्र, शशिभूषण गुप्ता, प्रताप सिंह, विनय पांडे, आशुतोष पांडे, अवनीश पांडे, मानवेंद्र शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने इस जुलूस में भाग लिया।