मनीष यादव
महराजगंज: भारत नेपाल सीमा स्थित सेवतरी चौकी पर तैनात दो सिपाहियों को बरामद तस्करी के शराब की सूचना नहीं देना भारी पड़ गया। एसपी डॉ.कौस्तुभ ने रविवार की देर रात दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। निलंबन की यह कार्रवाई 600 शीशी शराब बरामदगी से जुड़ी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित नेपाल से अवैध ढंग से लाई जा रही शराब की खेप को पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया लेकिन उसकी सूचना ना तो सेवतरी चौकी इंचार्ज को दिया और ना ही परसा मालिक थानाध्यक्ष को बताया। पकड़ी गई शराब की सूचना अपने अफसर को नही देने के मामले में बदनीयती की भी संभावना जताई जा रही है। डील की सूचना किसी माध्यम से उच्चाधिकारियों तक पहुंच गई। फौरन जांच कर रिपोर्ट भेजी गई। एसपी डॉ कौस्तुभ ने मामले की गंभीरता देखते हुए सेवतरी पुलिस चौकी पर तैनात दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।