महराजगंज:-ठूठीबारी भारत नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एसएसबी व कस्टम की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने क़स्बे के मरचहवा बगीचे के समीप सघन चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे दो युवकों के पास से बारह लाख नेपाली करेंसी बरामद किया है। जिसकी पहचान शहादत कुजड़ा 42, रामपत गुप्ता 19 वर्ष निवासी हरपुर , जिला नवल परासी नेपाल बताया गया। पकड़े गए आरोपितों को ठूठीबारी कस्टम को सपुर्द कर दिया गया है । जहां युवकों से पूछताछ चल रही है।
ठूठीबारी एसएसबी बीओपी इंचार्ज जय प्रकाश ने बताया की मुखबिर की सूचना पर कस्टम इंस्पेक्टर शैलेष मिश्रा व संयुक्त टीम के साथ क़स्बे के मरचहवा बगीचे के समीप चेकिंग की जा रही थी कि उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखायी दिए। बाइक की तलाशी के दौरान डिग्गी में रखा 12 लाख नेपाली करेंसी बरामद हुआ ।