मनीष यादव
महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के चिउरहा नहर के पास मंगलवार की सुबह एक नाबालिक लड़के का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह टहलने के लिए निकलने वाले लोग जब नहर के पास शव को देखा तो तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ रवि राय मय फोर्स के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और कार्रवाई में जुट गए। उन्होंने बताया कि शायद बच्चे की मौत कुत्ते के काटने से हुई है। क्यो की शरीर पर नोचने के निशान लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मौत का कारण क्या हैं। बच्चे का नाम आदर्श शर्मा पुत्र राकेश शर्मा उम्र लगभग 9 वर्ष है जो मानसिक रूप से डिस्टर्प है जिसे कई बार पुलिस ने ही इसे घर पहुंचाई है। उन्होंने बताया की यह बच्चा कई बार एनजीओ भी जा चुका है। जांच पड़ताल की जा रही है।