कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग
एसएसबी ने सभी आरोप बताएं बेबुनियाद
महराजगंज:- कोतवाली क्षेत्र के सडकहवा निवासी एक युवक ने एसएसबी जवानों पर दुर्व्यवहार व मारने पीटने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामसभा ठूठीबारी के टोला सड़कहवा निवासी पीड़ित विशाल पुत्र राजेंद्र चौधरी ने दिए गए तहरीर में बताया की सोमवार की सुबह पडियाताल मंदिर की तरफ जा रहा था की मंदिर के समीप भारी भीड़ दिखाई दी जहां पहुंचा तो एसएसबी के जवानों ने मेरी बाइक की चाभी निकाल ली और मुझे जबरन कैंप कार्यालय ले आए और एक कमरे में बंद कर मारा पीटा और मेरा एक विडियो बनाएं है।
वही बीओपी इंचार्ज जय प्रकाश ने बताया की आरोप निराधार है। युवक को सकुशल कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया था।
इस बाबत कोतवाल जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच पडताल की जा रही है।