अहमद रजा की रिपोर्ट
घुघुली – महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में नगर पालिका नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा मतदान बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान चुनाव नामांकन पत्रों के साथ दिए जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों और नामांकन प्रक्रिया की जानकारी मौजूद आरओ से ली।उन्होंने सभी आरओ को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नामांकन पत्रों को प्रत्याशियों को देने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी को प्रारूप 7(क) को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षो को उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी महराजगंज ने कहा कि सभी नामांकन केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति को नामांकन के दौरान आरओ संबंधित ईओ के माध्यम से सुनिश्चित करें।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने प्राथमिक विद्यालय ढोढ़ीला घुघली में शिक्षक की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश बीएसए को दिया। पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस बूथों की संवेदनशीलता के स्पष्ट कारणों सहित विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया। उन्होंने संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सतर्कता व सुरक्षा इंतेजाम रखने के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर मो. जशीम, सीओ सदर अनुज कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार, ईओ निचलौल देवेंद्र मणि, ईओ चौक समेत कई आरओ मौजूद रहे।