सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में ईसाई समुदाय के लोगों को मुबारकबाद व बच्चों को गिफ्ट बांटा।
राष्ट्रीय महासचिव व संस्थापक शहाब हुसैन ने टीम के साथ बशारतपुर गोरखपुर पहुँच कर ईसाई समुदाय के फादर पोली,फादर लिविंन,फादर बिन्नी,फादर सिजो,रोशन लाल,पास्टर डोनाल्ड मैथयू ,प्रवीण जेम्स,ब्रेला बेंजामिन, रितेश रॉबर्ट आदि लोगों को ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं दी और बच्चों में गिफ्ट बांटा गया। प्रवीण जेम्स ने बताया कि सेवा ट्रस्ट हर साल की तरह इस साल भी हमारे समुदाय के लोगों अपना प्यार और बच्चों को उपहार दिया जिसके लिए हम सब इस संगठन का धन्यवाद देतें हैं। और संगठन के आये सभी पदाधिकारियों राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाब हुसैन,हरीश मिश्रा,एडवोकेट सुशील शर्मा,एडवोकेट अनीस ,डॉ राशिद हुसैन,ओमप्रकाश यादव ,फैसल हुसैन ,तनवीर आलम आदि को इस प्यार और मुहब्बत देने के लिए सबका शुक्रिया अदा किया।