Unity Indias

महाराजगंज

बगैर नाली निर्माण कार्य के ही की गई लाखों रुपये की निकासी जांच की मांग

तबरेज खान की रिपोर्ट 

महराजगंज। जनपद महराजगंज के मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नक्शा बक्शा के रहने वाले रामकुमार गौतम व दशरथ यादव द्वारा जिलाधिकारी महराजगंज को पत्र सौंप कर बगैर निर्माण कार्य किये पैसा निकालने के सम्बन्ध में एवं कुछ कार्यों में गुणवत्ता के अनुसार कार्य न कराने के संबंध में जांच की मांग की गई। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज के मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत

ग्राम सभा-नक्शा बक्शा में ग्राम प्रधान भिमल गुप्ता द्वारा सनेही के खलिहान से छवीलाल के घर से फुलचन्द के खलिहान तक नाली निर्माण के नाम पर 2,41, 482/- (दो लाख इकतालिस हजार चार सौ बयासी रुपये) का निकासी कर लिया गया है। परंतु देखा जाये तो काम के नाम पर आज भी शून्य है। वहीं पर राम अवध के घर से कोदई के घर तक जो आर०सी०सी० ढलईया हुआ है। जिसकी जांच के उपरान्त कमी पाने के बावजूद भी कोई कानूनी कार्य नहीं हुआ है जो कि जांच के समय 12 फुट कम पाया गया है और गुजराती पत्नी ओम प्रकाश के पोखरी खुदाई में भी जांच अधिकारी के सामने खुदाई में कमी पायी गयी है जो कि ग्राम प्रधान एवं पंचायत मित्र के अनुसार पोखरी का 10 फीट गहरा बताया गया है जो कि मौके पर जांच अधिकारी के सामने मात्र 3 फुट ही गहरा पाया गया हैं।जिसका जांच होना जनहित में आवश्यक है।

Related posts

प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलकर जीवन को बनाएं सार्थक – देवेन्द्र पाण्डेय

Abhishek Tripathi

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

Abhishek Tripathi

पीसीएस जे परीक्षा पास कर जज बनी अलका भारती का गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

Abhishek Tripathi

Leave a Comment