Unity Indias

Uncategorized

11 वर्षीय मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों का झुंड किया लहूलुहान हुई मौत क्षेत्र में फैली सनसनी

अहमद रजा की रिपोर्ट

महराजगंज।महराजगंज जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा चिउरहा के रहने वाले ग्यारह वर्षीय मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों का झुंड ने नोच नोच कर लहुलुहान कर दिया जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। जिले में
इन दिनों आवारा कुत्तो का कहर जारी है। मिली जानकारी के अनुसार
सदर कोतवाली के चिउरहा नहर के पास खाली फील्ड में एक ग्यारह वर्षीय मासूम बच्चे को कुत्तों ने काट-काट कर मार डाला।उक्त हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। बच्चे का शव मंगलवार सुबह नहर की पटरियों पर
पाया गया।सुत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि
ग्यारह वर्षीय मासूम किसी काम से घर से निकला था। जब वह घर वापस जा रहा था, तभी आवार कुत्तों के एक झुंड ने मासूम बच्चे पर हमला बोल दिया, जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया और बाद में उसने मौके पर दम तोड़ दिया।मासूम बच्चे की शिनाख्त नगर पालिका के नेहरू नगर वार्ड निवासी आदर्श उर्फ झुम्मन पुत्र मुन्ना शर्मा उम्र करीब ग्यारह वर्ष के रूप में हुई है।गांव के अगल बगल के लोगों ने सफर के दौरान मृत शव को देख सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस आनन फानन में मौके वारदात पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों के समक्ष पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय महराजगंज भेज दिया गया है। और पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है वहीं पर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

Related posts

छात्राएं उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर रहें ः डॉ समरा

Abhishek Tripathi

कुरैशी समाज के विकासोत्थान पर ध्यान दें राज्य सरकार

Abhishek Tripathi

पेड़ से लटकती मिली बृद्ध व्यक्ति की लाश,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment