वेद प्रकाश दुबे
महाराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा नेपाल भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की रोकथाम पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह की अगुवाई में उपनिरीक्षक् अंकित सिंह चौकी इंचार्ज सोनौली हमराह हेड कांस्टेबल उपेंद्र कुमार अक्षय कुमार कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह मनीष सिंह के द्वारा नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग के दौरान संदिग्ध श्यामकाट बगीचे के पास स्विफ्ट डिजायर कार मे झोले में रखा 500 के नोटों में ₹440000 बरामद कर गोविंद मौर्य पुत्र लालचंद मौर्या सा० दरगहिया मौर्या टोला मीना थापा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर हुआ दूसरा अभियुक्त संदीप गौड़ पुत्र हरिलाल गौड सा० दत्तरंगवा थाना तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर को स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 16 AR 8344 के साथ पुलिस हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या नील /2023 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु नौतनवा कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया