Unity Indias

Uncategorized

नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जांच के दौरान कार से भारी नगदी बरामद पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

वेद प्रकाश दुबे

महाराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा नेपाल भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की रोकथाम पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह की अगुवाई में उपनिरीक्षक् अंकित सिंह चौकी इंचार्ज सोनौली हमराह हेड कांस्टेबल उपेंद्र कुमार अक्षय कुमार कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह मनीष सिंह के द्वारा नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग के दौरान संदिग्ध श्यामकाट बगीचे के पास स्विफ्ट डिजायर कार मे झोले में रखा 500 के नोटों में ₹440000 बरामद कर गोविंद मौर्य पुत्र लालचंद मौर्या सा० दरगहिया मौर्या टोला मीना थापा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर हुआ दूसरा अभियुक्त संदीप गौड़ पुत्र हरिलाल गौड सा० दत्तरंगवा थाना तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर को स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 16 AR 8344 के साथ पुलिस हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या नील /2023 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु नौतनवा कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया

Related posts

विजय चौहान, काजल यादव की ‘हरमोनिया’ का भव्य मुहूर्त संपन्न विंध्याचल में

Abhishek Tripathi

राजस्व विभाग एवं पुलिस की छापेमारी में 339 बोरी चावल बरामद

Abhishek Tripathi

लोगो ने अदा किया अलविदा का नमाज़

Abhishek Tripathi

Leave a Comment