मुन्ना अंसारी की रिपोर्ट
शितलापुर – निचलौल – महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत सेमरहना पुल व झुलनीपुर पुल पर वाहन व संदिग्धों की चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चोरी की पांच मोटर साइकिल व एक चाकू तथा 820/- रुपये नकद बरामद किया गया।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता थाना निचलौल के मार्गदर्शन में दिनांक 12.04.2023 को सेमरहना पुल झुलनीपुर पुल पर निचलौल पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके पास से निचलौल कस्बे से चोरी की मोटर साइकिल साहित अन्य स्थानों की चोरी की कुल पांच मोटर साइकिल मिली तथा अभियुक्तगण की जामातलाशी ली गयी तो अभियुक्त हबीबुल्लाह उर्फ शालू पुत्र सब्बीर उर्फ चुन्ने के पास से एक अदद चाकू व 500/- रुपये तथा अभियुक्त जयप्रकाश वर्मा के पास से 200/- रुपये तथा अभियुक्त संदीप पटेल पुत्र लक्ष्मण पटेल के पास से 120/- रुपये बरामद हुआ । उक्त अभियुक्तगण भारत के अन्यत्र क्षेत्रों से मोटर साइकिल को चोरी करके नेपाल राष्ट्र में कम दामों में बेच देते हैं। अभियुक्तगण व वा तथा माल मसरुका को कब्जा पुलिस में लेकर नियमानुसार थाना निचलौल पर अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय महराजगंज भेजा गया। अबैध कारोबार में संलिप्त तीनो शातिर अपराधियों को निचलौल पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व निष्ठा से कार्य करेत हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र की सामान्य जनता द्वारा काफी सराहना की जा रही है।उक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के समय उप निरीक्षक मनीष पटेल पुलिस चौकी प्रभारी शितलापुर, उप निरीक्षक विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी बहुआर, हेड कॉन्स्टेबल रामभरोस यादव। उप निरीक्षक गौरव यादव, हेड कॉन्स्टेबल श्यामदत्त सिंह हेड कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, कांस्टेबल सतीश यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज मौजूद रहे।