जयप्रकाश वर्मा
भिटौली : महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के अमवा भैंसी उस समय मातम छा गया जिस समय एक बहूत बड़ा हादसा हो गया
आप को बता दें कि अमवा भैसी गांव मे एक झोपड़ी मे गाय व बछड़ा बांधा गया था जिसमे अचानक आग लग गई मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि मच्छर से बचाने के लिए झोपड़ी मे आग जलाया गया था लेकिन कुछ समय के बाद आग झोपड़ी मे लग गई तो उसमे बांधे गाय व बछड़े को बचाने गयी मां कौशिल्या 55 वर्ष और बेटे राम अशिष 34 वर्ष के उपर अचानक छप्पर जलकर गिर गया और उसी के निचे मां बेटे दब गये जिसमे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई और गाय व बछड़ा भी बुरी तरह से झुलस गये हैं जिसमे बचने की अशंका कम बतायी जा रही है । सुचना मिलते ही भिटौली थानाध्यक्ष सुनिल राय मौके पर पहुंच कर दोनो शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेज दिये।