जयप्रकाश वर्मा
परतावल : श्याम देउरवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरा चंद्रौली मे भिषड़ एक्सिडेंट हो गया
बताया जा रहा है की गोरखपुर की तरफ से आ रही पिकप यु पी 53 एफ टी 1480 ने महराजगंज की तरफ से जा रहे बाइक मे जोरदार टक्कर मार दिया जिसमे बाइक सवार दोनों युवको की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई और बाइक भी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जब कि पिकप चालक व उसके साथी मौका देखकर फरार हो गए । सुचना मिलते ही श्याम देउरवां थाने की पुलिस पहूंचकर घटनास्थल की जांच की और दोनो शव को पीएम हाउस महराजगंज भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही मे जूट गये ।
खबर लिखे जाने तक दोनों युवको की पहचान नहीं हो पाइ है