क्राशर:-काफी समय से चल रहे थे दोनों फरार उत्तर प्रदेश प्रयागराज में जहां एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी हो रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ यूपी एसटीएफ ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए झांसी में अतीक के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया.असद के साथ शूटर मोहम्मद गुलाम भी मौजूद था. शूटर गुलाम अतीक का बेहद करीबी माना जाता था. उमेश हत्याकांड में गुलाम भी अतीक के बेटे असद के साथ मौजूद था।बड़ा से बड़ा अपराधी हो,जब मौत सामने होती है तो पेशाब छूट जाता है। ये असद के साथ मारा गया शूटर गुलाम है। उस दिन राइफ़ल से गाड़ी में बैठे पुलिसवाले को इसी ने मारा था,आज पैंट देखिए। ये दोनों उमेश पाल शूटआउट में गोलियां बरसाने वाले फ्रंटलाइन शूटर थे। यूपी STF ने बताया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया. दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।
Related posts
- Comments
- Facebook comments