Unity Indias

उत्तर प्रदेश

झांसी में असद व गुलाम मोहम्मद का हुआ एनकाउंटर,उमेश पाल हत्याकांड के दोनों फ्रंटलाइन सूटर थे

क्राशर:-काफी समय से चल रहे थे दोनों फरार

उत्तर प्रदेश प्रयागराज में जहां एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी हो रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ यूपी एसटीएफ ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए झांसी में अतीक के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया.असद के साथ शूटर मोहम्मद गुलाम भी मौजूद था. शूटर गुलाम अतीक का बेहद करीबी माना जाता था. वहीं अतिक को जब उसके बेटे की एनकाउंटर की खबर जैसे ही मीली तो अतिक का पांव जमीन से खिसक गया उसने अपने आप को रोक नही पाया कोर्ट मे फबक फबक कर रोने लगा ।
उमेश पाल हत्याकांड में गुलाम भी अतीक के बेटे असद के साथ मौजूद था।बड़ा से बड़ा अपराधी हो,जब मौत सामने होती है तो पेशाब छूट जाता है। ये असद के साथ मारा गया शूटर गुलाम है। उस दिन राइफ़ल से गाड़ी में बैठे पुलिसवाले को इसी ने मारा था,आज पैंट देखिए। ये दोनों उमेश पाल शूटआउट में गोलियां बरसाने वाले फ्रंटलाइन शूटर थे। यूपी STF ने बताया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया. दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।

Related posts

मस्जिद शेख जुड़ावन बख्श में आज मुकम्मल होगी तरावीह की नमाज। 

Abhishek Tripathi

रौतहट में भारत-नेपाल सद्भाव मुशायरा

Abhishek Tripathi

इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनिजेशन के तत्वाधान में उमराह कर लौटे इक़रार अहमद ,सदर, दरगाह मुबारक खान शहीद का पुरज़ोर इस्तक़बाल।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment