Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

भाजपाई न्यायालय पर विश्वास नहीं रखते ए फेक एनकाउंटर है इसकी गहनता से होनी चाहिए जांच: अखिलेश यादव

प्रयागराज : कुछ दिन पहले हूइ हत्या मे उमेश पाल की मां बोलीं मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को और यु पी के एस टी एफ जवानो को धन्यबाद देती हूं की जो मेरे बेटे को सरेआम गोली मार दी। आज दोनो अपराधियों का एनकाउंटर मे की कार्रवाई से हम लोगों को थोड़ी सी शांति मिली है। मेरे बेटे के हत्यारे मारे गए ये जो 2 एनकाउंटर हुए हैं, उन्हें पाप की सजा मिली। देर है अंधेर नहीं है। योगीजी को धन्यवाद।

वहीं अमिताभ यश (ADG, यूपी STF) ने कहा कि हमें जानकारी थी कि इनके पास विदेशी हथियार हैं। हम तैयार थे। जिस तरह इस गैंग ने उमेश पाल और उनके दोनों गनर्स को मारा था, इन आरोपियों को पकड़ना आसान नहीं था। दोनों के पास ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वाल्थर पिस्टल मिली है। ये हथियार रेयर हैं। सामान्यत: मिलते नहीं हैं।

वहाँ यु पी के पूर्व सी एम अखिलेश यादव सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपाई न्यायालय में विश्वास नहीं रखते।
ये फेक एनकाउंटर है। इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।

Related posts

छात्राएं उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर रहें ः डॉ समरा

Abhishek Tripathi

सुहाग के दीर्घायु के लिए महिलाओं ने की पीपल बृक्ष की पूजा

Abhishek Tripathi

मोहनापुर ढाला में कराया गया खातून ए जन्नत कांफ्रेंस

Abhishek Tripathi

Leave a Comment