Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

सुरक्षा एजेंसियों की सहयोग से ही मानव तस्करी पर लग सकता है रोक

महराजगंज:-ठूठीबारी एसएसबी 22 वीं वाहिनी बीओपी कैंप कार्यालय ठूठीबारी में मानव तस्करी रोकने हेतु एसएसबी इंस्पेक्टर जय प्रकाश अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमे कोतवाली पुलिस, मानव सेवा संस्थान के कर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मानव तस्करी रोकथाम पर चर्चा की गई। इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने कहा कि सूचना तंत्र और सबके सहयोग से ही मानव तस्करी पर अंकुश लगाना संभव है। खुली सीमा में इसे रोकना किसी से चुनौती कम नही है। नोमेंस लैंड की तमाम छोटी पगडंडियों पर तस्कर इस घटना को अंजाम देने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की पल पल की टोह लेते रहते है। ऐसे में हमे बेहद सतर्क रहना होगा। वरिष्ठ उप निरीक्षक अरुण दुबे ने कहा कि हथियारों, ड्रग्स तस्करी के बाद यह तीसरा सबसे संगठित अपराध माना जाता है। इसे रोकथाम में छोटे बड़ी तमाम चीजों को बड़ी सूक्ष्मता से परखते हुए काम करने की जरूरत है। संदिग्ध ब्यक्ति की जानकारी मिले तो नजदीकी थाना, एसएसबी एवं हेल्पलाइन नंबर पर सूचना अवश्य दे। मानव सेवा संस्थान के वरुण मिश्रा ने मिशन शक्ति फेज चार पर प्रकाश डालते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया।उन्होंने 1098 चाइल्ड लाइन सहित अन्य तमाम जारी हेल्प लाइन की मदद लेने की सलाह दी।

Related posts

सगी बहनों का पोखरे मे डूबने से मौत घर परिवार में मचा कोहराम

Abhishek Tripathi

ग्राम पंचायत बागापार को नगर पंचायत चौक में सम्मिलित करना आम जनमानस की बढ़ेंगी परेशानियां

Abhishek Tripathi

जनपद में प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री द्वारा जिले में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निवेशकों से की बात

Abhishek Tripathi

Leave a Comment