Unity Indias

Search
Close this search box.
Uncategorized

अंबेडकर जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

अंबेडकर जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

मनीष यादव

महराजगंज:सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बागापार टोला सड़कहिया में शुक्रवार को अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। अंबेडकर के नाम का जयघोष करते हुए युवा एवं युवतियां हाथ में झंडा एवं बैनर लिए चल रहे थे तथा जयकारा लगा रहे थे। शोभायात्रा का शुभारंभ बौद्धाचार्य शोभी रसद द्वारा त्रिशरण एवं पंचशील से किया गया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में लोग सड़कहिया, बागापार चौराहा, बागापार गांव होते हुए महाराजा अंजन महामाया बुद्ध विहार प्रांगण में पहुंचे। जहां सभा में परिवर्तित हो गया। शोभायात्रा का नेतृत्व प्रमोद कुमार, काशी प्रसाद, मनीष अंबेडकर, एमएल गौतम, सचिन आदि कर रहे थे। इस दौरान भगवान बुद्ध एवं डा. भीमराव अंबेडकर की बहुत सुंदर झांकी सजाई गई थी। वहीं डीजे की धुन पर युवा खूब थिरक रहे थे। युवाओं ने करतब दिखाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाएं भगवान बुद्ध एवं डॉ. अंबेडकर का जयघोष कर रही थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराजा अंजन महामाया बुद्ध विहार समिति के अध्यक्ष रवींद्र जैन ने कहा कि डाक्टर अंबेडकर दलितों, शोषितों एवं मजलूमों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। इस दौरान अवधेश आनंद, जितेंद्र आर्य, विद्यासागर यादव, पप्पू बौद्ध, दीपक, धर्मानंद, विनोद, बनारसी लाल, वीरेंद्र, अक्षय, नागेंद्र, शैलेंद्र, प्रदीप, रोहित प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Related posts

नेहरू पब्लिक स्कूल के बच्चो ने चलाया पानी मे नाव

Abhishek Tripathi

अपराधियों को पर कामयाबी दो अन्तर्जनपदीय लूटेरों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

अब पंचायतों का काम नहीं देखेंगे आरईडी इंजीनियर*

Abhishek Tripathi

Leave a Comment