Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

पुआल में जल रही थी महिला की लाश, मौके पर पहुंचे एसपी

मनीष यादव

महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विशुनपुर गबडुआ में शुक्रवार को एक महिला की जलती हुई लाश पुआल के ढेर में मिली है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पीएम के लिए भेज दिया। महिला की लाश पुलिस पहचान करने की कोशिश कर रही है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे गावों के लोगो ने पुलिस को सूचना दी की गांव के किनारे नहर पर पुआल में एक महिला की लाश जल रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पहुंची औरजांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर एसपी एएसपी क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे और महिला की लाश को पीएम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया की पुलिस को सुबह सूचना मिली कि घुघली क्षेत्र के विशुनपुर गबडुआ गांव के नहर के किनारे एक महिला की लाश पुआल में जल रही है। मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। महिला की पहचाना नहीं हो पाई है।

Related posts

घर से 14 वर्षीय लड़का लापता, परिजनों ने दिया तहरीर

Abhishek Tripathi

पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर छात्राओं ने बनाया भाई, लिया रक्षा का वचन वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करती है आस्था

Abhishek Tripathi

विश्व प्रसिद्ध औरंगाबाद में मनाया गया आजादी का जश्न

Abhishek Tripathi

Leave a Comment