वाराणसी
उत्तर प्रदेश मिडिया प्रभारी वसीम अहमद। ने कहा कि बनारस के बुनकर के लिए इस समय सबसे ज्यादा दिक्कत बिजली को लेकर है 4 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो नया आदेश लागू किया गया है उसे लेकर बूनकर संपुष्ट नहीं है बूनकर भाइयों को वहीं पुराना वाला रेंट के हिसाब से ही लागू करने के लिए बूनकर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे सरकार के तरफ से जो प्रस्ताव लाया गया है उसे किसी भी कीमत पर बूनकर नहीं मानेंगे यहीं कारण है कि बूनकर बनारस को छोड़कर दूसरे राज्य में जाकर काम करने को मजबुर है बजरडीहा अलईपूरा लल्लापुरा मदनपुरा दुल्हीपुरा एवं आसपास के जिलों से जितने भी बूनकर हथकरघा और पावरलूम के काम करने वाले बुनकर हैं सब बनारस व अपना शहर छोड़कर दूसरे राज्य में जाकर काम कर रहे हैं अगर ऐसा ही हाल रहा तो बनारसी साड़ी का वजूद धीरे धीरे खत्म हो जाएगा सारा सिस्टम बिजली से है अगर महंगा हो जाएगा तो पावरलूम लोग बंद कर देंगे और दूसरे राज्य में जाने के लिए मजबुर हो जिएंगे। उत्तर प्रदेश वाराणसी से वसीम अहमद