Unity Indias

Uncategorized

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाया गया प्रस्ताव बूनकर भाइयों के हित में नहीं ।

वाराणसी

उत्तर प्रदेश मिडिया प्रभारी वसीम अहमद। ने कहा कि बनारस के बुनकर के लिए इस समय सबसे ज्यादा दिक्कत बिजली को लेकर है 4 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो नया आदेश लागू किया गया है उसे लेकर बूनकर संपुष्ट नहीं है बूनकर भाइयों को वहीं पुराना वाला रेंट के हिसाब से ही लागू करने के लिए बूनकर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे सरकार के तरफ से जो प्रस्ताव लाया गया है उसे किसी भी कीमत पर बूनकर नहीं मानेंगे यहीं कारण है कि बूनकर बनारस को छोड़कर दूसरे राज्य में जाकर काम करने को मजबुर है बजरडीहा अलईपूरा लल्लापुरा मदनपुरा दुल्हीपुरा एवं आसपास के जिलों से जितने भी बूनकर हथकरघा और पावरलूम के काम करने वाले बुनकर हैं सब बनारस व अपना शहर छोड़कर दूसरे राज्य में जाकर काम कर रहे हैं अगर ऐसा ही हाल रहा तो बनारसी साड़ी का वजूद धीरे धीरे खत्म हो जाएगा सारा सिस्टम बिजली से है अगर महंगा हो जाएगा तो पावरलूम लोग बंद कर देंगे और दूसरे राज्य में जाने के लिए मजबुर हो जिएंगे। उत्तर प्रदेश वाराणसी से वसीम अहमद

Related posts

फिल्म” हम हई तोहार दूल्हा” की पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य मुम्बई में स्टार्ट बहुत जल्द फर्स्ट लुक होगी आउट

Abhishek Tripathi

प्रशासन की नाक तले लहर रहा फटा तिरंगा, जिम्मेदार मौन? जिला स्टेडियम महराजगंज में फहर रहा है 100 फीट ऊंचा फटा तिरंगा।

Abhishek Tripathi

सेंट जोसेफ्स स्कूल में छात्राओं ने अपने मुंह बोले भाइयों को राखी बांधकर लिया रक्षा का वचन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment