महराजगंज। थाना फारेंदा पुलिस एसओजी व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में तीन शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण कब्जे से 171000/रुपए मोटरसाइकिल व पायल बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुंभ द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.04.2023 को फरेन्दा थाना के प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम एओजी टीम सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से भिन्न भिन्न जगहों से लूट व चोरी किये गये गहनों को मथुरा में गलाकर बेचे हुए रुपयों नगदी कुल 1,71000 रुपया एक पायल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल अपाची बरामद किया गया। नगदी 66,000 व एक सफेद धातु का पायल सम्बन्धित मु0अ0सं0-107/2023 धारा 454,380,411 भादवि मु0अ0सं0-105/2023 धारा 457,380,411 नगदी 30,000 रुपये व मु०अ०सं०-117/2023 धारा कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर। 457,360,411,413 भादवि नगदी 60,000 रुपये सम्बन्धित थाना फरेन्दा, नगदी 10,000 रुपये मु0अ0सं0 53/2023 धारा 457,380,411 भादवि थाना सोनौली व मु०अ०सं०-83/2023 नगदी 5000 रुपये सम्बन्धित थाना।
पूछताछ में अभियुक्तगणों में पंचम गौड़ पुत्र नवनाथ गौड़ निवासी छोटकी सपरी थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया, विकास उर्फ भोलू पुत्र रघुवर निवासी सिर्जम थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया
बृजेश राजभर पुत्र देवीलाल राजभर निवासी गायत्री नगर झरना टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर। थाना फरेंदा क्षेत्र में छतरी पुल के पास संदिग्ध वाहनो की चेकिंग के दौरान लाल रंग की अपाची पर सवार दो व्यक्ति जिनके पास से पैसा व जेवरात बरामद किया गया। इनके द्वारा दिन में मोटरसाइकिल द्वारा इलाके का रेकी कर रात में लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है। थाना कैम्पियरगंज के मोहम्मदपुर में रात में एक मकान व उसी गाँव में दूसरे के मकान से ताला तोड़कर चोरी किया गया था इसके बाद सन्त कबीर नगर गोरखपुर बस्ती व कुछ महराजगंज के विभिन्न कस्बों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जो चोरी में जेवरात मिले थे अभियुक्त द्वारा शनि ज्वेलर्स गायत्री नगर गोरखपुर व अन्य दुकानों पर बेचकर नेपाल में जाकर जुआ खेलकर कुछ रूपये खर्च कर दिए थे
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1.पंचम गौड़ पुत्र नवनाथ गौड़ निवासी छोटकी सपरी थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया
- विकास उर्फ भोलू पुत्र रघुवर निवासी सिरजम थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया
- बृजेश राजभर पुत्र देवीलाल राजभर निवासी गायत्रीनगर झरना टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर