Unity Indias

गोरखपुर

श्रद्धा पूर्वक मना खालसा साजना पर्व, गूंजे जयकारे। 

 गुरुद्वारा जटाशंकर में सुबह से लेकर देर रात तक रही भक्तों की भीड़।

– सेवा में सत्संग में दिखी गुरु के प्रति निष्ठा।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

सिख धर्म का स्थापना दिवस यानी खालसा साजना पर्व शुक्रवार को बहुत ही श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने नानक प्रेमियों के साथ मिलकर गुरु का सत्संग भजन और कथा का श्रवण किया और सेवा कार्य में भाग लेकर खालसा पंथ के स्थापना दिवस की परस्पर एक दूसरे को बधाई दी।

महानगर के प्रमुख ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर में खालसा पर्व की शुरुआत सुबह 8:00 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ एवं कीर्तन अरदास से हुई। तत्पश्चात वीर रस कीर्तन और जयकारों के बीच 100 फीट ऊंचे निशान साहब के वस्त्र बदलने की सेवा की गई। इसके पश्चात 10:00 बजे से गुरुद्वारा साहिब के भव्य रुप से सजे दीवान हॉल में मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ हजूरी रागी भाई मनप्रीत सिंह खालसा का जत्था एवं गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग सभा मोहदीपुर के रागी भाई रसपाल सिंह के जत्थे द्वारा गुरुवाणी के मनोहर कीर्तन से हुआ। हजूरी रागी के पश्चात कानपुर से पधारे सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनीये भाई भूपेंद्र सिंह जी के जत्थे ने लगभग 2 घंटे तक बहुत ही रसभरी आवाज में गुरबाणी का कीर्तन गायन कर श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में भर दिया। उनके बाद कोटा राजस्थान से आए विश्व प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी मनमोहन सिंह निमाना ने खालसा पंथ साजना के महान इतिहास का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए सबको गुरु के बताए मार्ग पर चलने का उपदेश दिया। इस अवसर पर गुरुद्वारा कार्यकारी समिति द्वारा एक दर्द निवारण कैंप डॉ दलजीत सिंह पूर्वांचल के पहले Pain फिजिशियन (गोल्ड मेडलिस्ट एम्स नई दिल्ली) द्वारा लगाया गया इसमें लगभग 100 मरीजों की निशुल्क जांच की गई एवं उन्हें उचित सलाह दी गई । इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल, पूर्व महापौर श्रीमती डॉक्टर सत्या पांडे, समाजसेवी अरुण कुमार मल्ल, समाजसेवी राजेश गुप्ता, उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी, गोरक्षपीठ के सक्रिय सेवक योगी सोमनाथ जी, समाजसेवी निशा किन्नर, लोकप्रिय गायक राकेश श्रीवास्तव, कनक हरि अग्रवाल भाजपा नेता पन्नेलाल पासवान, धीरेंद्र शास्त्री, समाजसेवी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर गुरु को नमन किया एवं उपस्थित जनसमुदाय को दिवस विशेष की शुभकामनाएं अर्पित की। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रमसुबह 8:00 बजे से लेकर सायं 4:00 बजे तक एवं पुनः सायं 6:30 बजे से लेकर रात्रि के 10:00 बजे तक भव्य रूप से चला और पूरे दिन गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होता रहा।

कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू आभार ज्ञापन अध्यक्ष जसपाल सिंह ने किया।

इस मौके पर मैनेजर राजेंद्र सिंह, रविंद्र पाल सिंह, अशोक मल्होत्रा, हरप्रीत सिंह साहनी, चरनप्रीत सिंह मोंटू, धर्मपाल सिंह राजू, केशवदास मृगवानी, दौलत राम, नंदलाल लखमानी, गगन सहगल मनप्रीत सिंह उप्पल, खेराज दास, मनमोहन सिंह लाडे, कुलदीप सिंह नीलू, अरविंदर सिंह राजन, जोगेंद्र सिंह, मनजीत सिंह भाटिया, जसपाल सिंह, महेश मृगवानी, डॉ दीपक सिंह ,मिन्नत , कपिल जी, अमृतपाल सिंह, शिवकुमार, इकबाल सिंह, हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह शेरू, राजकुमार मदान आदि प्रमुख जनों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल रहे।

Related posts

एमडीनेट पीजी में उत्कृष्ट सफलता के लिए डॉ जबीहुल्लाह खान को बधाई।

Abhishek Tripathi

माह -ए -रमज़ान व पवित्र चैत्र नवरात त्यौहार पर प्रशासन से मन्दिर व मस्जिद पर सफ़ाई व्यवस्था व चूना छिड़काओ की व्यवस्था की जाएं – आफताब अहमद

Abhishek Tripathi

सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment