Unity Indias

मध्यप्रदेश

ग्राम परासरी में लाडली बहना योजना की रंगोली फूलों से बनाकर महिलाओं को जागरूक किया। 

दतिया, मध्यप्रदेश।

ग्राम परासरी में सुश्री आयुषी साहू नोडल मुख्यमंत्री जन मित्र योजना के निर्देशन में कु. आकांक्षा लिटौरिया जन मित्र द्वारा चयनित ग्राम में लाडली बहना योजना के प्रति सामुदायिक जागरूकता लाने हेतु आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक-1 परासरी पर ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर बनाई फूलों से रंगोली। इस अवसर पर लाडली बहना योजना की व्यापक जानकारी दी गई। कु. आकांक्षा लिटौरिया जनसेवा मित्र आवंटित ग्रामों में निरंतर गतिविधियों को संचालित कर रहीं हैं।

रंगोली कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकर्ता उषा पुरोहित व सहायिका अर्चना पुरोहित का सहयोग रहा। महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर

रुचि गुप्ता जन मित्र सेरसा, विजय साहू, महेंद सोनी,

प्रशांत पुरोहित,

ओमप्रकाश सोनी उर्फ भोलू सोनी, प्राची पुरोहित, अरविंद शर्मा प्रस्फुटन समिति सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं। उक्त जानकारी अभिषेक लिटौरिया ने दी।

Related posts

जनसुनवाई कार्यक्रम संग संपन्न हुई,सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया,ग्राम सभा की खुली बैठक बुला कर जनसुनवाई करती सोशल ऑडिट टीम

Abhishek Tripathi

स्वदेश संस्था व महिला एवं बाल विकास के संयुक्त तत्वावधान में। 

Abhishek Tripathi

युवा वह है जिसके पैरों में गति, विचार में नवाचार, जूनून हो- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

Abhishek Tripathi

Leave a Comment