संवाददाता प्रदुमन कुमार
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर एक बंदरगाह के दौरे के दौरान हमला हुआ है, फुमियो किशिदा पश्चिमी जापान के बंदरगाह का दौरा करने पहुंचे थे जानकारी के मुताबिक वाकायामा में जब वह दौरे पर थे, तब एक तेज धमाका हुआ उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया एक गैस या पाइप बम उनकी ओर फेंका गया था वह अपना भाषण शुरू करते उससे पहले ही यह हमला हुआ सुरक्षाबलों ने हमलावर को पकड़ लिया है यह बताया गया कि घटना के बाद किशिदा को तुरंत कवर कर लिया गया फुटेज में दिख रहा है कि अधिकारी एक व्यक्ति को रोक रहे हैं और ले जा रहे थे। जबकि आसपास के क्षेत्र से लोगों को हटाया जा रहा है आरक्षक तत्वों के छुपे इन हमलों से दुनिया भर के बड़े नेताओं अलग-अलग सुरक्षा एजेंसी की नजर इस हमले पर मूल कारण जानने के लिए हो सकती है जापान के प्रधानमंत्री पर इस तरीके के हमले को एक आघात के रूप में तरह देखा जा सकता है।