Unity Indias

Uncategorized

जापान के प्रधानमंत्री पर एक दौरे मे बढ़ा हमला सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

संवाददाता प्रदुमन कुमार

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर एक बंदरगाह के दौरे के दौरान हमला हुआ है, फुमियो किशिदा पश्चिमी जापान के बंदरगाह का दौरा करने पहुंचे थे जानकारी के मुताबिक वाकायामा में जब वह दौरे पर थे, तब एक तेज धमाका हुआ उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया एक गैस या पाइप बम उनकी ओर फेंका गया था वह अपना भाषण शुरू करते उससे पहले ही यह हमला हुआ सुरक्षाबलों ने हमलावर को पकड़ लिया है यह बताया गया कि घटना के बाद किशिदा को तुरंत कवर कर लिया गया फुटेज में दिख रहा है कि अधिकारी एक व्यक्ति को रोक रहे हैं और ले जा रहे थे। जबकि आसपास के क्षेत्र से लोगों को हटाया जा रहा है आरक्षक तत्वों के छुपे इन हमलों से दुनिया भर के बड़े नेताओं अलग-अलग सुरक्षा एजेंसी की नजर इस हमले पर मूल कारण जानने के लिए हो सकती है जापान के प्रधानमंत्री पर इस तरीके के हमले को एक आघात के रूप में तरह देखा जा सकता है।

Related posts

हर मर्द औरत बुढ़े बच्चे जवान पर सदकाए-फित्र वाजिब है-मुन्ना अंसारी

Abhishek Tripathi

उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल के पुलिस चौकी शितलापुर क्षेत्र से आ रही है बड़ी खबर

Abhishek Tripathi

हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया आज़म खाँ का पुत्र अब्दुला आज़म, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने सुनाई थी सजा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment