महराजगंज: उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज के होनहार छात्रों को जब सील्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया तो उनके चेहरे खिल उठे। शनिवार की दोपहर उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज बरगदवा बाजार विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के होनहार छात्रों को सम्मानित करने के लिए आर्शीवाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप चौधरी विशिष्ट अतिथि प्रहलाद मौर्य हरिराम साइंस एजुकेशनल एकेडमी डगरुपुर के प्रधानाचार्य संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला दीप प्रज्वलित अगरबत्ती जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर टेक्निकल डिग्री कॉलेज के छात्र नैतिक अग्रहरि, पूनम यादव, संतोष रौनियार, समझना साहनी,दशरथ यादव, मंगलम वर्मा, कुमार मंगलम वर्मा, नूर मोहम्मद, पवन धारिया, अनुराग गुप्ता, इरफान अंसारी,मित्रसेन यादव, जमीला खातून, अयूब खान ,बीजू चौहान, संजू मौर्य, विवेक कुमार गौड़ , अभिषेक सिंह को मेडल सिल्ड देकर सम्मानित किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की मनुष्य के जीवन में टेक्निकल शिक्षा का होना अति आवश्यक है बिना टेक्निकल शिक्षा के मनुष्य का जीवन अधुरा है छात्र लगन व निष्ठा से टेक्निकल शिक्षा ग्रहण कर अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं। शाखा निदेशक सुमन प्रजापति आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रोहित शर्मा उत्तर प्रदेश डायरेक्टर उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज,सह शाखा निदेशक देवी प्रजापति, जगदीश,हरीओम यादव, अब्दुल कादिर अंसारी, महेश प्रजापति ,राजन धवल , समाजसेवी डाक्टर गोविंद सहानी,सोनू कसौधन, महेश निगम, जमीला खातून आदि मौजूद रहे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments