महराजगंज:- बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सीहाभार में शुक्रवार की रात डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती गांव के हरीजन बस्ती के लोग मना रहे थे घटना के संबंध में बताया जाता है की उसी दौरान गांव का एक युवक समारोह स्थल पर पहुंच कार्यकर्ताओं के साथ उलझ गया जिसको लेकर मारपीट हो गया।
जिससे एक पक्ष के संदीप , प्रदीप , सुशीला देवी तथा दूसरे पक्ष के दुर्विजय, रीता , विरेन्द्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से गंभीर रुप से घायल संदीप और प्रदीप को इलाज के लिए बरगदवां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं दूसरे पक्ष के तीन घायलों को मामूली चोटे लगी है। मौके पर बरगदवां,परसामलिक पुलिस समेत नौतनवां सीओं अजय सिंह चौहान घटना स्थल पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लेने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बरगदवां थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की सीहाभार गांव निवासी रविकुमार गौतम की तहरीर पर गांव के चंठू सहानी,मंठू सहानी,मंजेय,गोलक चौहान तथा दूसरे पक्ष के सुशीला देवी की तहरीर पर रविकुमार, राहुल, नंदलाल,टिकोरी को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया