महराजगंज:-ठूठीबारी में दिन शनिवार की देर रात की कार्यवाही में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम को नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही 473 शीशी नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम अरविंद कुमार यादव पुत्र जय प्रकाश यादव निवासी ग्राम राम नगर, कोतवाली ठूठीबारी बताया गया। पकड़े गए व्यक्ति को विधिक कार्यवाही कर चालान कर दिया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अरुण दुबे ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे मुखबिर की सूचना पर एसएसबी के उप निरीक्षक पुरन कुमार शर्मा, हेड का. उदय शंकर शर्मा, हेड का. एस धरकेश, महिला हेड का. एसएम, हेड का. मानिकचंद के साथ कस्बे के मर्चहवा बागीचे के पहुंचे थे कि नेपाल से भारत एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर जमा तलाशी लेने पर उसके पास से नेपाली शराब बरामद हुआ।
Related posts
- Comments
- Facebook comments