एक्शन निर्देशक’ दिलीप कुँवर जान’ की भोजपुरी फिल्म” हम हई तोहार दूल्हा ” की पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य पूजा अर्चना के साथ मुम्बई के आई विजन स्टूडियो में स्टार्ट हो गयी है। फिल्म के निर्देशक दिलीप कुँवर जान ने कहा कि फिल्म का पहला लुक बहुत जल्द देखने को मिलेगा। उत्तरप्रदेश के सहजनवा में सूटिंग की गयी थी। फिल्म के केंद्रीय भूमिका में विशाल सिंह और रूपा मिश्रा नजर आएंगी। फिल्म के कहानी के बारे में निर्देशक दिलीप कुँवर जान ने कहा कि ये कहानी बहुत ही अच्छी है जो कि आप सभी दर्शको को आपके पुरानी यादों को ताजा करते देगी साथ ही एक्शन , रोमांश कॉमेडी , फैमली ड्रामा से भरपुर है। फिल्म पूरी तरह साफ सुथरी व पारिवारिक है। बाकी आप सभी को फिल्म देखने के बाद सब पता चल जायेग।
फिल्म के निर्देशक दिलीप कुँवर जान है , फिल्म के निर्माता संदीप कश्यप है , छायांकन जगविंदर सिंह हुन्डल है , संकलन नागेन्द्र जी , नृत्य संतोष सर्वदर्शी , मारधाड़ हीरा यादव है , लेखक संजय महतो है , संगीत अनुज तिवारी व अशोक राब है , गीतकार शेखर मधुर , सरोज सरगम , दिनेश मधेसिया , धर्मेंद्र भट्ट है , कार्यकारी निर्माता निजाम खान व रत्नेश तिवारी है , फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है , कला शशिकांत है।
फिल्म के मुख्य भूमिका में मुख्य कलाकार विशाल सिंह, रूपा मिश्रा, मुन्ना यादव, संतोष सर्वदर्शी, हीरा यादव, अयाज खान, अनूप अरोरा, आर के गोस्वामी, रजनीश पाठक, अमित कश्यप (तोता राम), शायना सिंह, कोमल झा , सत्या पांडेय, टिंकू सिंह, सोनी पटेल, पूनम राय, खुशबू यादव, डॉली गुप्ता, रागिनी यादव, बबलू यादव, अनुज लाल, शिखा चौबे, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सोनू सिंह, सोनू राजपूत, डी के, दिव्या, ललिता आंटी, खुशबू आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे।