Unity Indias

Uncategorized

पेड़ से लटकती मिली बृद्ध व्यक्ति की लाश,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

में जुटी

कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम कारीडिहां में रविवार की सुबह एक बृद्ध की लाश पेड़ से लटकती मिली। मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार की सुबह गांव के पश्चिम सीवान में गांव के छोटे बच्चे बकरी चराने गये ,तभी उनकी नजर एक आम के पेड़ से लटकती लाश पर पड़ी। बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने लाश की पहचान गांव के ही हरिबंश निषाद उम्र( 85) के रुप में किया।परिजनों सहित ग्रामीणों का कहना था कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी कोठीभार अजीत प्रतापसिंह का कहना है कि गांव के ही हरिबंश की पेड़ से लटकती लाश मिली है। मामला प्रथम द्रष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

प्रधान पर हत्या करने का प्रयास व एससी/एसटी का मुकदमा हुआ दर्ज

Abhishek Tripathi

कम्पोजिट विधायालय पर ओपन स्काउट/गाइड दल के स्काउटिंग उन्मुखीकरण का किया गया आयोजन

Abhishek Tripathi

शहीद के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में दो महिलाएं सहित 100 युवाओं ने किया रक्त का दान

Abhishek Tripathi

Leave a Comment