मृत अवस्था में मिला सारस,
वन विभाग की टीम पहुंची
महराजगंज:- बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भगतपुरवां से पिपरहवां जाने वाले मार्ग के दक्षिण तरफ एक खेत में मृत सारस दिखाई दिया। जिसे देखने की लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम मृत सारस को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। वन विभाग मधवलिया के रेंजर सुनील राय ने बताया कि भगतपुरवां से पिपरहवां गांव जाने वाले मार्ग पर रामअवध यादव के खेत में मृत अवस्था में सारस पाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद जांच की कार्यवाही की जाएगी।