मुन्ना अंसारी की रिपोर्ट
महराजगंज। विगत दिनांक 14,15,16,अपैल को गौतम बुद्ध अकादमी के प्रागण में गोरखपुर कराटे एशोशिएशन गोरखपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय मन्डल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसमे महराजगंज जनपद से महराजगंज कराटे एशोशिएशन के बैनर तले पांच खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया था,जिसमे मन्जू कन्नौजिया 40 से 45 किग्रा भार वर्ग मे रजत पदक,परिधि यादव 20 से 25 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक अनुष्का यादव 30 से 40 किग्रा भार वर्ग मे कास्य पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया विजेता खिलाड़ियो को जिला कराटे एशोशिएशन के पदाधिकारियों द्वारा यानी विजय बहादुर सिंह,अर्चना यादव,अखिलेश्वर राव,अनिल गुप्ता सिहान राजेन्द्र विश्वकर्मा आदि ने सम्मानित कर विजेता खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य की कामना किया गया ।