Unity Indias

Uncategorized

विजय चौहान, काजल यादव की ‘हरमोनिया’ का भव्य मुहूर्त संपन्न विंध्याचल में

माँ शांति मोशन पिक्चर्स व आई साइट एंटरटेनमेंट की विजय चौहान, काजल यादव स्टारर ‘हरमोनिया’ का मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

माँ शांति मोशन पिक्चर्स व आई साइट एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘हरमोनिया’ का भव्य मुहूर्त विधिवत पूजा अर्चना करके विंध्याचल में संपन्न किया गया। तदोपरांत फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म के मुहूर्त का पूजा विंध्याचल धाम के कुल पुरोहित आचार्य अगस्त द्विवेदी महाराज ने कराया। इस अवसर पर फिल्म के हीरो विजय चौहान, हीरोइन काजल यादव, अभिनेता रमेश कश्यप, प्रोड्यूसर घनश्याम श्रीवास्तव, डायरेक्टर संजीत कुमार सहित बहुत से गणमान्य जन उपस्थित उपस्थित रहे और सभी ने फिल्म के सफलता की कामना की। इस फिल्म में पहली बार विजय चौहान और काजल यादव एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। वही फिल्म के निर्देशक संजीत कुमार तीसरी बार विजय चौहान के साथ फिल्म कर रहे हैं।
यह फिल्म एक कलाकार के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म एक्शन इमोशन और रोमांस रोमांस से भरपूर है, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के विंध्याचल धाम से लेकर कई विंध्याचल के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी।
गौरतलब है कि शांति मोशन पिक्चर्स व आई साइट एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘हरमोनिया’ के निर्माता घनश्याम श्रीवास्तव हैं। कुशल निर्देशन की कमान संभाला है निर्देशक संजीत कुमार ने। सहायक निर्देशक बबुआ मनीष एंड प्रिंस हैं। लेखक शकील नियाज़ी हैं। छायांकन विक्रम सिंह, सहायक छायांकन सोनू कुमार कर रहे हैं। गीतकार विजय चौहान, संगीतकार ज्ञानेश्वर प्रसाद गुड्डू हैं। पीआरओ रामचंद्र यादव हैं। ड्रेस प्रवीण यादव का है। फाइट मास्टर मंसूर अली, आर्ट डायरेक्टर अनिल कश्यप, ईपी- मनोज श्रीवास्तव, प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप सिंह हैं। इस फिल्म के स्टार कास्ट विजय चौहान, काजल यादव, मनोज टाइगर, रमेश कश्यप, निशा सिंह, शिवेश तिवारी, विद्या सिंह , रूद्र प्रताप सिंह, ब्यास मुनि गिरी, अनुराधा यादव आदि हैं।

Related posts

सेंट जोसेफ्स स्कूल में छात्राओं ने अपने मुंह बोले भाइयों को राखी बांधकर लिया रक्षा का वचन

Abhishek Tripathi

समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत सम्पत्ति हुई कुर्क

Abhishek Tripathi

पिकप और बाइक के आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत : पिकप चालक फरार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment