वेद प्रकाश दुबे
महाराजगंज जनपद के नौतनवा नगर पालिका स्थित इंदिरा नगर वार्ड नंबर 1 निवासी राम दरस सैनी पुत्र लालमन सैनी के मकान में अचानक से लगभग 2:00 के करीब आग लग गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ पल में ही सब धू-धू कर जल स्वाहा हो गया पीड़ित डेकोरेशन सजावट का कारोबार करता था जिसके लिए घर पर ही यह गोदाम बना रखा था गोदाम में डेकोरेशन के सामान की साथ-साथ दो मोटरसाइकिल व एक ऑटो रिक्शा भी जलकर खाक हो गया पड़ोसियों के मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया फोन द्वारा अग्निशमन विभाग सहित स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई पर मौके पर अग्नि शमन विभाग की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची आग का विकराल रूप देख भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई साथ ही मौके पर कई प्रत्याशी भी पर पहुंच थे खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई