Unity Indias

Uncategorized

गायों के संरक्षण की ओर दान की एक नई मुहिम ,भर सकते हैं गायों के भी पेट

लक्ष्मीपुर ब्लाक के अंतर्गत कोटकम्हरिया गौशाला सरकार द्वारा बनाया गया है जहां सैकड़ों गाय और मवेशियों की संख्या मौजूद रहती है, सरकार के दिए जाने वाले तमाम सुविधाऔ के बीच भी कभी-कभी गायों को चारे के लिए मोहताज होना पड़ता है, जहां सरकार गायों को संरक्षण देने की बात कहती है और बकायदा बजट पेश किए जाते हैं वही कभी-कभी जानवरों के चारों में बड़ा झोल भी देखने को मिलता है और गायों का पेट भरना भी मुश्किल होता है अन्य सुविधाओं की बात दूर की है, इसी बीच ग्राम प्रधान राम नाथ वर्मा स्वयं विवेक से कोटकम्हरिया गौशाला में जानवरों के चारे हेतु भूसे का योगदान दिया है, इसी राह पर चलते हुए अन्य प्रधान व रियासी क्षेत्र समेत स्वयं विवेक पशु प्रेमी लोग अगर सामने आए तो इन गायों का पेट भरा जा सकता है तथा शायद ही भ्रष्टाचारियों के झोल के बाद भी गायों की जान बचाई जा सकती हैं इस मुहिम से गौ सेवा में एक कदम बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

Related posts

ओलंपिक में भारत का खुल गया खाता मनु भाकर का कमाल ब्रॉन्ज मेडल

Abhishek Tripathi

महराजगंज: ठूठीबारी कोतवाली पुलिस टीम ने दिन बुधवार को ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गिरफ्तार।

Abhishek Tripathi

NGO प्रजापति समाज विकास मंडल रजि. संस्था की बैठक संपन्न धूम धाम से मनाया गया श्रीयादे माता जी की जयंती

Abhishek Tripathi

Leave a Comment