लोगो ने अदा किया अलविदा का नमाज़
विकासखंड सिसवा के ग्रामसभा रुद्रापुर में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अदा किये अलविदा का नमाज़
आँखों में दे के आँसू ये रहमतों वाला महीना भी अब हमसे दूर जा रहा है;
करके हमें ग़मज़दा देखो पाक रमजान अब हमसे दूर जा रहा है।
सहरी का हर लुकमा आज मानो नम आँखों से खाया है;
शुक्रिया तेरा मेरे मालिक, तूने इस साल का रमज़ान हमें अता फ़रमाया है।
अलविदा….अलविदा..
आप को बताते चले कि इस्लाम धर्म में रमजान का महीना इबादत का महीना और यह सबसे पवित्र महीना माना जाता है। रमज़ान महीने के आखिरी शुक्रवार को अल-विदा जुम्मा या जमात-उल-विदा कहते हैं। ग्रामसभा रुद्रापुर के मस्जिद में काफी संख्या में लोग जुम्मे की नमाज़ पढ़ने आये थे। इस दिन दान देना भी बहुत अच्छा माना जाता है। इफ्तार के समय लोग एक दूसरे के घर में खाना भिजवाते हैं। इस्लाम धर्म के मानने वालों के लिए ये दिन काफी खास माना जाता है।आप इस मौके पर अपने लिए और दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों के लिए अल्लाह से मगफिरत की दुआ किये और अलविदा – की मौके पर सभी मुबारकबाद दिए।
और साथ मे हाफिज अब्दुस्सलाम ने बताया कि नमाज़ ईद उल फितर की 8.15 मिंट पर होना निश्चित है ।