Unity Indias

Search
Close this search box.
Uncategorized

लोगो ने अदा किया अलविदा का नमाज़

लोगो ने अदा किया अलविदा का नमाज़

विकासखंड सिसवा के ग्रामसभा रुद्रापुर में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अदा किये अलविदा का नमाज़

आँखों में दे के आँसू ये रहमतों वाला महीना भी अब हमसे दूर जा रहा है;
करके हमें ग़मज़दा देखो पाक रमजान अब हमसे दूर जा रहा है।

सहरी का हर लुकमा आज मानो नम आँखों से खाया है;
शुक्रिया तेरा मेरे मालिक, तूने इस साल का रमज़ान हमें अता फ़रमाया है।

अलविदा….अलविदा..

आप को बताते चले कि इस्लाम धर्म में रमजान का महीना इबादत का महीना और यह सबसे पवित्र महीना माना जाता है। रमज़ान महीने के आखिरी शुक्रवार को अल-विदा जुम्मा या जमात-उल-विदा कहते हैं। ग्रामसभा रुद्रापुर के मस्जिद में काफी संख्या में लोग जुम्मे की नमाज़ पढ़ने आये थे। इस दिन दान देना भी बहुत अच्छा माना जाता है। इफ्तार के समय लोग एक दूसरे के घर में खाना भिजवाते हैं। इस्लाम धर्म के मानने वालों के लिए ये दिन काफी खास माना जाता है।आप इस मौके पर अपने लिए और दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों के लिए अल्लाह से मगफिरत की दुआ किये और अलविदा – की मौके पर सभी मुबारकबाद दिए।
और साथ मे हाफिज अब्दुस्सलाम ने बताया कि नमाज़ ईद उल फितर की 8.15 मिंट पर होना निश्चित है ।

Related posts

चंद्रयान-3 के साफ्ट लांचिंग पर टीम मोदी सपोर्टर सेवा समिति ने इसरो बैज्ञानिको को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Abhishek Tripathi

फिल्म” हम हई तोहार दूल्हा” की पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य मुम्बई में स्टार्ट बहुत जल्द फर्स्ट लुक होगी आउट

Abhishek Tripathi

जापान के प्रधानमंत्री पर एक दौरे मे बढ़ा हमला सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Abhishek Tripathi

Leave a Comment