महाराजगंज:
किस्मत शायद वो नाम है,जो किसी को कहा से कहा पहुंचा देती है लेकिन यदि वही किस्मत आपको आसमान से जमीन पर भी पटक देती है । लेकिन यदि आप जमीन पर हो और आसमान पर जाने के लिए सिर्फ रुपया 49 देना हो और आप 2 करोड़ रुपए के मालिक बन सकते हो तो आप क्या करेंगे।
आप इसे जरूर देंगे ।लेकिन एक युवक की किस्मत ऐसी रही जिसके सिर्फ 49 न लगाने पर 2 करोड़ रुपए हाथो से चले गए।
जी हां बात कर रहे है ड्रीम 11 की इस समय आईपीएल का दौर चल रहा है और करोड़ों लोग अपनी किस्मत आजमा रहे है । और 1st प्राइज के लिए दिन रात प्रयास कर रहे है वही थाना कोतवाली अंतर्गत गौनरिय बाबू निवासी चंदन पुत्र कृष्णमुरारी ने आईपीएल में अपना भाग्य तो अजमाया लेकिन युवक की एक गलती ने युवक को करोड़पति बनने से रोक दिया ।दिन था मंगलवार और तारिक 18 अप्रैल आईपीएल की मैच मुंबई और हैदराबाद के बीच शुरू हुआ युवक ने अपना दाव ड्रीम 11 पर लगाया लेकिन युवक ने अपने कंटेस्ट का पैसा नही कटवाया और जब आईपीएल का रिजल्ट आया तो युवक विनर से भी 5 अंक से ज्यादा था यह देख युवक हक्का बक्का रह गया और अपने किस्मत को कोसता रहा ।यह बात आग की तरह फ़ैल गई और जिन्होंने सुना वो सर पर हाथ पीटते रहे । युवक के लिए 18 अप्रैल का दिन जीवन का काला दिन साबित हुआ यह दिन युवक को हमेशा याद रहेगा। लेकिन युवक ने उन सभी युवकों से अपील किया जो इसमें खेलते उन्होंने कहा की ऐसे गेम नही खेलना चाहिए इसमें आर्थिक जोखिम है लत लग सकती है । इससे दूर रहना ही अच्छा है।