मनाया गया ईद लोगो व बच्चों में देखने को मिली खुशी
थाना कोठीभार के अंतर्गत ग्रामसभा रुद्रापुर में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद की खुशी के मौके पर नमाज़े ईदुल फितर अदा किये ।
ईद की नमाज़ व खुशी
आप को बताते चले ।
ईद उल फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमजान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है. ईद उल फितर के साथ ही रोजे खत्म हो जाते है। रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. सुबह की नमाज से इसकी शुरुआत हो जाती है. ईद की खुशी में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दिए । और नमाज़ अदा करने के बाद कब्रस्तान में लोगो ने कब्रों पर फ़ातिहा भी पढ़े उलमाओं ने अपने मुल्को सकूँ व भाई चारे बना रहने के लिए दुआ मांगी बच्चों व जवानों में खुशी का इज़हार करते हुए देखने को मिला।