Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

अतीक हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, बेटे असद अहमद के संपर्क में था शूटर अरुण मौर्य 

अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को पुलिस हिरासत में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतारने वाले लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के बारे में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. अब शूटर अरुण मौर्य का अतीक के बेटे असद से कनेक्शन सामने आया है।

आपको बता दें कि असद पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. असद ने शेर-ए-अतीक व्हाट्सएप ग्रुप बनाई थी जिसका अरुण भी सदस्य था इस व्हाट्सएप ग्रुप में प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सुल्तानपुर, कानपुर सहित यूपी के 20 से ज्यादा जिलों के साथ ही दूसरे प्रदेशों के भी तमाम लोग जुड़े थे।

असद का अरुण से था कनेक्शन!

इस ग्रुप से अतीक का शूटर अरुण मौर्य भी जुड़ा था. हालांकि बाद में वह ग्रुप से अलग हो गया था. अरुण मौर्य ग्रुप से जुड़ने का मतलब है कि अरुण और असद की जान पहचान पहले से ही थी. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अरुण काफी समय तक इस ग्रुप से जुड़ा था और सक्रिय भागीदारी निभा रहा था. उसने ग्रुप क्यों छोड़ा इसकी पूछताछ उससे की जा रही है?

 

 

Source link: https://www.edtr.ai/dipk

Related posts

श्री गुरु नानक देव निशुल्क रक्तदान सेवा सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

Abhishek Tripathi

स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़खानी के घटना में चार पर मुकदमा दर्ज 

Abhishek Tripathi

ईनामिया नफर अभियुक्त वांछित अपराधी किया गया गिरफ्तार।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment