Unity Indias

महाराजगंज

अतीक हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, बेटे असद अहमद के संपर्क में था शूटर अरुण मौर्य 

अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को पुलिस हिरासत में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतारने वाले लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के बारे में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. अब शूटर अरुण मौर्य का अतीक के बेटे असद से कनेक्शन सामने आया है।

आपको बता दें कि असद पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. असद ने शेर-ए-अतीक व्हाट्सएप ग्रुप बनाई थी जिसका अरुण भी सदस्य था इस व्हाट्सएप ग्रुप में प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सुल्तानपुर, कानपुर सहित यूपी के 20 से ज्यादा जिलों के साथ ही दूसरे प्रदेशों के भी तमाम लोग जुड़े थे।

असद का अरुण से था कनेक्शन!

इस ग्रुप से अतीक का शूटर अरुण मौर्य भी जुड़ा था. हालांकि बाद में वह ग्रुप से अलग हो गया था. अरुण मौर्य ग्रुप से जुड़ने का मतलब है कि अरुण और असद की जान पहचान पहले से ही थी. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अरुण काफी समय तक इस ग्रुप से जुड़ा था और सक्रिय भागीदारी निभा रहा था. उसने ग्रुप क्यों छोड़ा इसकी पूछताछ उससे की जा रही है?

 

 

Source link: https://www.edtr.ai/dipk

Related posts

दबंगों ने दबंगई बल पर गिरा दिया पांच फुट चला दीवाल, दुस्साहस 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

Abhishek Tripathi

आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्मिक की आवश्यकता है

Abhishek Tripathi

विश्व पर्यावरण के मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौलाना अब्बास ने लगाया पौधा।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment