उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शनिवार 22 अप्रैल से शुरू हो गई है. इस दौरान श्रद्धालु चारो पवित्र स्थल बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन कर सकेंगे. यात्रा के शुभारंभ के दौरान गंगोत्री धाम की पूजा में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संकल्प लिया. जबकि यमुनोत्री धाम में उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार शामिल हुए. बता दें इस बार गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट क्ष तृतीया वाले दिन 22 अप्रैल को खोले गए वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे. उत्तराखंड सरकार के मुताबिक इस बार 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन अब तक किये जा चुके हैं.
Source link:https://www.edtr.ai/dip9