महराजगंज:-ठूठीबारी कस्बे के बीचों बीच पत्रकार बाइक सवार का महिला को बचाने में चक्कर में एक्सीडेंट हो गया। जिससे बाइक सवार को गंभीर चोट आई है। घायल बाइक सवार को ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी निचलौल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया। गनीमत रहा कि कोई गंभीर चोट नही आई।
दिन रविवार को हिंदुस्तान पत्रकार गडौरा के संवादाता आशुतोष मिश्रा कोतवाली किसी काम से जा रहे थे अभी वह कस्बे के अंदर पुराने स्टेट बैंक के सामने से गुजर रहे थे की अचानक रास्ते में एक नेपाली महिला आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गए।