Unity Indias

महाराजगंज

महिला को बचाने में पत्रकार घायल

 

महराजगंज:-ठूठीबारी कस्बे के बीचों बीच पत्रकार बाइक सवार का महिला को बचाने में चक्कर में एक्सीडेंट हो गया। जिससे बाइक सवार को गंभीर चोट आई है। घायल बाइक सवार को ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी निचलौल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया। गनीमत रहा कि कोई गंभीर चोट नही आई।
दिन रविवार को हिंदुस्तान पत्रकार गडौरा के संवादाता आशुतोष मिश्रा कोतवाली किसी काम से जा रहे थे अभी वह कस्बे के अंदर पुराने स्टेट बैंक के सामने से गुजर रहे थे की अचानक रास्ते में एक नेपाली महिला आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गए।

Related posts

इल्मी मुक़ाम की मुमताज़ शख्सियत थे रेहाने मिल्लत- मुफ़्ती अय्यूब खान

Abhishek Tripathi

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर डाक्टर वैभव श्रीवास्तव ने दी अहम जानकारी

Abhishek Tripathi

180 शीशी नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment