21 अप्रैल दिन शुक्रवार को सेमरी स्थित सैंट मदर टैरेसा एकेडमी में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक ,अध्यापिकाएं तथा विद्यालय के विद्यार्थियों ने चिउटहां, सेमरी, सोनिया बरवां, रामपुर कला तथा जगरनाथपुर आदि गांवों में जाकर लोगों के बीच पौधे बांटे तथा लोगों को पौधों से होने वाले महत्व को बताया। विद्यालय के प्रबंधक विजय तिवारी ने कहा कि वैसे तो हमें हर दिन को पृथ्वी दिवस के रूप में मानकर उसका संरक्षण करना चाहिए लेकिन आधुनिक युग में व्यस्त इंसान यदि पृथ्वी दिवस के दिन ही थोड़ा बहुत योगदान दें तो धरती के कर्ज को उतारा जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments